शिमला,
राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना चौहान ने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि भराड़ी से दुधली को जोड़ने वाली सड़क कुछ समय से डंगा गिरने से अवरुद्ध है। मीना चौहान ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुए कार्य करने में दिक्कत आ रही है पर इस समय कुछ लोग अपने आप को चमकाने के लिए राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जो कि सरासर गलत है। मीना चौहान ने इसके बारे में बताया कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन जगह का मुआयना कर चुका है। मीना चौहान ने आगे बताया कि स्थानीय विधायक और नगर निगम प्रशासन ने संबंधित विभाग द्वार बरसात में गिरे हुए डगों के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि भराड़ी में डंगा गिरने से वहां के बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है ।भवन मालिकों ने अपनी चिंता जाहिर की है और गिरे हुए दंगे को जल्द से जल्द लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।