शिमला,
नवरात्र के दौरान जहां पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटको से गुलजार रहती थी। हर वर्ष नवरात्र के दौरान दुर्गा पूजा के लिए बंगाल और गुजरात से सैलानी बड़ी संख्या में शिमला आते थे। इसके लिए एक माह पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती थी। कारोबारियों को नवरात्र में कारोबार बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार नवरात्रों में पर्यटक काफी कम तादात में शिमला पहुंचे और शिमला में नवरात्रों के दौरान 30 फीसदी से कम ऑक्यूपेंसी रही।जिससे पर्यटन कारोबारी परेशान है। आपदा में पहले ही पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था वही अब स्तिथि सामान्य होने के बाद पर्यटक कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद थी।लेकिन बाहरी राज्यो के टेम्पू ट्रेवलर ओर वोल्वो बसों पर टैक्स से पर्यटन कारोबार प्राभवित हुआ।
शिमला टुअर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि इस बार नवरात्रों में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से तप रहा 10 जुलाई के बाद आपदा के चलते सभी बुकिंग कैंसल हो गई थी और तीन महीने तक कारोबार जीरो हो गया था उसके बाद इस महीने कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद थी लेकिन सरकार द्वारा टेम्पू ट्रेवलर पर टैक्स लगा दिया जिससे बाहरी राज्यो के टूर ट्रेवलर ने इससे किनारा कर लिया और बुकिंग काफी रद्द हो गई है। सरकार ने टैक्स लगाने का फैसला वापिस लेने का फैसला देरी की जिससे पर्यटको ने अन्य राज्यो का रुख किया और प्रदेश में नवरात्र में भी कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। इस दौरान केवल 30 फीसदी तक ही ऑक्यूपेंसी रही। जबकि इस दौरान शिमला पूरी तरह से पैक रहता था। उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए सरकार को जिस तरह से प्रयास करने चाहिए थे उस तरह के प्रयास नही किए गए। पर्यटको को आकर्षित करने के लिए योजना बनानी चाहिए। पर्यटन निगम हर साल करोड़ो के पम्पलेट छपवाते है लेकिन कही भी वो नजर नही आते है। सरकार को पर्यटन नीति में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब विंटर सीजन पर पर्यटन कारोबारियों की नजरें टिकी है लेकिन अभी तक काफी कम बुकिंग हो रही है।
बाइट: नवीन पॉल,अध्यक्ष, शिमला टुअर एंड ट्रेवल एसोसिएशन