शिमला ,
दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एक अग्रणी साधारण बीमा कंपनी) और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (क्षेत्र का एक स्थापित क्षेत्रीय बैंक) ने एक समझौते के अनुसार हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर न्यू इंडिया एश्योरेंस की तरफ से महाप्रबंधक मुक्ता शर्मा ने एवं बैंक की तरफ से श्रवण मंटा बैंक के प्रबंधक निदेशक ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उप महाप्रबंधक चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय किरण जैकब, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार हड़प्पा,नोडल अधिकारी गगन मित्तल, शिमला कार्यालय प्रभारी राधेश्याम, ऑटो हब प्रभारी विनोद कुमार चौहान, लीगल हब प्रभारी कुलविंदर सिंह, विपुल शर्मा सहायक प्रबंधक एवं बैंक की तरफ से ज्योतिका खेमटा महाप्रबंधक, विशेश्वरलाल शर्मा, राजकुमार राव एवं विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।इस समझौते से हिमाचल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्हें मोटर पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, दुर्घटना बीमा पॉलिसी, घर और दुकानदार पॉलिसी आदि बैंक शाखाओं में ही सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाएगी।