Friday, January 03, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल टेनिस वॉलीबॉल टीम का बेहतरीन प्रदर्शन 26 वीं राष्ट्रीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने मिक्स डबल जूनियर में गोल्ड मेडल किया हासिल 30 और 31 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामले- उपायुक्तबाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्माखेलों इंडिया के खिलाडियों को प्रदेश सरकार द्वारा डाईट मनी और अन्य भत्ते जारी न करने पर खिलाडियों में भारी रोषधनेटा के कई गांवों में 3 से 10 तक प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्तिइस दिन होगी बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामीविधायक संजय अवस्थी द्वारा 2 जनवरी, 2025 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्यउपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ 
-
हिमाचल

पुरातत्विक विरासत से ही हमारी पहचान, इसका संरक्षण जरूरी : राणा

-
Bureau 7018631199 | November 20, 2023 05:14 PM
 
हमीरपुर ,
 
सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने नगर परिषद सुजानपुर के विभिन्न वार्डों में विकासात्मक कार्यों के लिए 49 लाख रुपए के शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने 9 लाख रुपए की लागत से होने वाले वार्ड नंबर 1 में गुफा के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, 8 लाख रुपए की लागत से होने वाले वार्ड नंबर 1 में नजदीक शीतल माता वाले कुएं के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, 15 लाख रुपए की लागत से होने वाले वार्ड नंबर 9 में ढांगू मुहल्ले में ताल के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा 17 लाख रुपए की लागत से होने वाले वार्ड नंबर 5 में काली माता मंदिर निकट कुआं व दीनानाथ के घर के निकट कुएं के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ये सभी ऐतिहासिक एवं पुरातन धरोहरें हैं, जोकि महाराजा संसार चंद के समय बनवाई गई थीं। उन्होंने कहा कि यही धरोहरें हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परियाचक होती है। अपने क्षेत्र का गौरवपूर्ण इतिहास जानने के लिए इन धरोहरों का बहुत अधिक महत्व हैं। हमारी पुरातत्विक विरासत हमारी गौरवपूर्ण संस्कृति का एक अंश है। अपनी संस्कृति को लंबे समय तक जीवित रखने के लिए इनका संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहरी एतिहासिक नगरी है। विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुजानपुर में इस समय अढ़ाई करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य किए जा रहे हैं।
 
 इसलिए जनता से भी आग्रह किया है कि शहर की उन्नति और विकास के लिए सब मिलकर कार्य करें। विकास का अच्छा खाका तैयार करें और उसी अनुरूप प्रयास शुरू करें। विकास कार्यों के लिए एकजुट होकर एक मिशन के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है, जब नगर परिषद के सभी पार्षद मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करते हैं। 
 
शहर के विकास के लिए यह जरूरी है। चुनाव केवल 15 दिन के लिए होता है, लेकिन आपसी भाईचारा व मेलजोल सदियों तक चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए कोई प्रतिनिधि या शहरवासी उनसे सीधे कभी भी मिल सकता है, वह हर समय उनसे मिलने के लिए तैयार हैं।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
30 और 31 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामले- उपायुक्त बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्मा खेलों इंडिया के खिलाडियों को प्रदेश सरकार द्वारा डाईट मनी और अन्य भत्ते जारी न करने पर खिलाडियों में भारी रोष धनेटा के कई गांवों में 3 से 10 तक प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति इस दिन होगी बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी विधायक संजय अवस्थी द्वारा 2 जनवरी, 2025 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ  मुख्यमंत्री ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के पहले दल को 13 दिवसीय भ्रमण पर किया रवाना पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से भेंट की पंजाब के राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ल से की भेंट
-
-
Total Visitor : 1,70,23,166
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy