सुंदरनगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर के महासचिव एवं नगर परिषद के मनोनीत पार्षद अपने एक अन्य मनोनीत पार्षद संग कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जंवाल की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नप के मनोनीत पार्षद अजय शर्मा व विमल शर्मा को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी का पटका पहना करके स्वागत किया। विस चुनावों के नजदीक आते देखकर बीजेपी में शामिल होने से सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को झटका अवश्य लगा है।
Join BJP : सोहन लाल ठाकुर बोले, नहीं पड़ता फर्क
वहीं रविवार को महिला विकास मंत्रालय की केंद्रीय महिला विकास मंत्री कृष्णा राज की मौजूदगी में भी बीजेपी अध्यक्ष राकेश जंवाल के नेतृत्व में साढ़े तीन सौ के करीब लोगों ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा है। सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते देखकर कई लोग रंग बदलते हैं, जोकि पार्टी के प्रति समर्पित नहीं होते हैं, जिनसे कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उक्त दोनों कार्यकर्ताओं को उनके पिता की निष्ठा को मद्देनजर रखते हुए पार्टी में मान सम्मान दिया था।