शिमला,
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक खेलों में रुचि लेनी चाहिए जिससे कि उनका स्वास्थ्य तो बेहतर होगा ही साथ ही वह अन्य व्यसनों से भी दूर रहेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।
रोहित ठाकुर ने आज टिक्कर में एंटी ड्रग्स स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन खांगटा द्वारा आयोजित अमर शहीद नाथू राम मेमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट सीज़न-3 के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर उन्होंने इस प्रतियोगिता मे भाग लेंने वाले खिलाडियों से मुलाक़ात की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनायें दी।
शहीद नाथू राम के नाम पर बनने वाली टिक्कर-तुनाधार सड़क का प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा
स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद नाथु राम टिक्कर क्षेत्र के एक ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने 2002 मे जम्मू कश्मीर मे हुए एक आतंकी हमले में भारत माता के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया और जिनकी स्मृति में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज इस समारोह का मुख्यतिथि बनकर अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शहीद नाथू राम के नाम पर 8 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित 5.500 किलोमीटर टिक्कर-तुनाधार सड़क का प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा जा चुका है और जल्दी ही इसका निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा।
इस दौरान संस्था के प्रधान गौरव बशेहरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, लड़कियों की टीमों ने भी इसमें हिस्सा लिया जिसमे कि खेल छात्रावास जुब्बल कि छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी और निवारण भी किया।