Thursday, December 05, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
रोटरी रॉयल सोलन क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय मिशन में नि-क्षय मित्र के रूप में शामिल हुआचांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित : अनुपम कश्यपज़िला को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक - मनमोहन शर्माऊना में अवैध खनन पर बिक्रम ठाकुर का सवाल: सरकार से ताकतवर कौन?शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा,सहकारिता क्षेत्र का होगा सुदृढ़ीकरण - उप मुख्यमंत्री प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्रीराज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे
-
हिमाचल

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 29, 2024 05:07 PM

चंबा,

 

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक  का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कार्यरत 514 उचित मूल्य की दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जनवरी से अक्टूबर-2024 तक 55 करोड़ 83 लाख 17 हज़ार 46 रुपए की खाद्य वस्तुएं जिला भर के 1 लाख 26 हज़ार 516 राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई गई है। 

उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र  पांगी और भरमौर के राशन कार्ड धारकों के लिए राशन दालें व खाद्य तेल को छोड़कर प्रेषित किया जा चुका  है।

उन्होंने बताया कि जनवरी से 30 अक्टूबर-2024 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2274  निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न 137 अनियमितताओं के पाए जाने पर 1 लाख 61 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 36 मामलों में चेतावनी, 31हज़ार 560 रूपये पोलीथीन कम्पाउंडिंग व 12 हज़ार रूपये घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करने पर जुर्माना किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर थोक भंडारण केन्द्रों, आटा मिलों, उचित मूल्य की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए गये। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 78 सैंपल एकत्रित करने के उपरांत जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजे गए हैं जिनमें से 77 नमूने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए है तथा एक गंदम आटे का नमूना सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही नहीं पाया गया जिसके संदर्भ में 10 हज़ार रुपये प्रतिभूति राशि जब्त कर सरकारी कोष में जमा करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 9 गैस एजेंसीयों के पास कुल 1 लाख 53 हजार 746 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत है। उक्त अवधि के दौरान 3 लाख 3 हजार 540 एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री की गई।

जिला में पांगी घाटी के अतिरिक्त सभी उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस के माध्यम से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य 76 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है शेष बचे उपभोक्ता 31 दिसम्बर-2024 तक अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान,लोकमित्र केन्द्र व विभागीय ऐप ekyc pds hp के माध्यम से ई केवाईसी करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर 10 नई उचित मूल्य की दूकानें, 6 स्थानों पर दुकानों की शाखाएं, 4 उचित मूल्य की दुकानों का आंबटन तथा 2 स्थानों पर करुणामुलक आधार पर उचित मूल्य की दुकानों कों आबंटित करने का निर्णय लिया गया ।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि विभाग उचित मूल्य की दुकानों में सभी आवश्यक वस्तुएं समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करें ताकि राशनकार्ड धारकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, खाद्यान्नों की गुणवता पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए तथा निरीक्षण नियमित रूप से किए जाना भी सुनिश्चित बनाया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सचिव एव जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित रहे।

 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
रोटरी रॉयल सोलन क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय मिशन में नि-क्षय मित्र के रूप में शामिल हुआ चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित : अनुपम कश्यप ज़िला को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक - मनमोहन शर्मा ऊना में अवैध खनन पर बिक्रम ठाकुर का सवाल: सरकार से ताकतवर कौन? शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, सहकारिता क्षेत्र का होगा सुदृढ़ीकरण - उप मुख्यमंत्री  प्रदेश हित में लिए निर्णयों से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हिमाचल: उप मुख्यमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे चंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित,  हिमाचल में मनाया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन
-
-
Total Visitor : 1,69,43,507
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy