मंडी
मंडी जिला में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की अन्य जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से 16 दिसम्बर से चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा संचालित इस अभियान के अंतर्गत विभाग से संबद्ध नाट्य दल गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। अभियान के तहत विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लाभ के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
विशेष प्रचार अभियान के तहत 16 दिसम्बर को दं्रग विधानसभा क्षेत्र के गांव झीड़ी व नगरोटा में सुबह 10.30 बजे तथा सनवार व कुन्नू गांव में दोपहर बाद 2.30 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे जबकि 17 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे खिणी व रोपा तथा दोपहर बाद 2.30 बजे टकोली व काला अम्ब गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव तुलाह में 18 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे तथा दोपहर बाद 2.30 बजे उटपुर जबकि 19 दिसम्बर को निका ठाणा में सुबह के समय तथा धनयातर में दोपहर बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दु्रब्बल में 16 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे तथा 2.30 बजे अरठी में जबकि 17 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे धर्मपुर क्षेत्र के पुतली फालड में दोहपर बाद 2.30 बजे लंगेहड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सदर क्षेत्र के गांव धन्यारी गांव में 16 दिसम्बर को सुबह
10.30 बजे तथा बीर गांव में दोपहर बाद 2.30 बजे, बल्ह क्षेत्र के भंगरोटू में 17 दिसम्बर को सुबह के समय तथा ढांगु में दोपहर बाद, करसोग विधानसभा क्षेत्र के गांव कोट में 16 दिसम्बर को सुबह के समय तथा दोपहर बाद भनेरा में जबकि 17 दिसम्बर को सुबह के समय राकनी तथा दोपहर बाद बही-सरही गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
नाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव शाला में 16 दिसम्बर को सुबह के समय तथा दोहपर बाद बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नांडी जबकि 17 दिसम्बर को गागल में सुबह के समय तथा दोपहर बाद नागचला में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 18 दिसम्बर को नाचन के किलिंग गांव में सुबह 10.30 बजे, वाहवा में दोपहर बाद 2.30 बजे, 19 दिसम्बर को सुबह के समय नौण तथा दोपहर बाद देलग टिकरी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 18 दिसम्बर को करसोग के बरोड़ गांव में सुबह के समय तथा दोपहर बाद माहौटा जबकि 19 दिसम्बर को बेलरधार में सुबह के समय तथा मेहर में दोपहर बाद कार्यक्रम होगी । इसी तरह सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के जड़ोल में 16 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे तथा दोपहर बाद 2.30 बजे डैहर जबकि 17 दिसम्बर को सुबह के समय चनोल तथा दोपहर बाद बनेड में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
सरकाघाट/धर्मपुर क्षेत्र के डोलन में 18 दिसम्बर को सुबह 10.30बजे तथा दोपहर बाद 2.30बजे रोपड़ी में जबकि 19 दिसम्बर को सुबह के समय सरौरी तथा दोपहर बाद थाना में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। सराज क्षेत्र के पंजाई में 18 दिसम्बर को सुबह के समय जबकि दोपहर बाद माणी, 19 दिसम्बर को कांडा तथा खारसी में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 16 दिसम्बर को सुबह के समय संगलवाड़ा तथा दोपहर बाद झंुगी में, 17 दिसम्बर को थुनाग में सुबह के समय तथा बाद में कुराणी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसी तरह 16 दिसम्बर को धर्मपुर के दतवाड़ में सुबह 10.30बजे तथा 2.30 बजे फकडोहल जबकि 17 दिसम्बर को त्रयाम्बला में सुबह के समय तथा रखेड़ा में दोपहर बाद कार्यक्रम होगा। 16 दिसम्बर को बल्ह के डडौर में सुबह के समय तथा कुम्मी में दोहपर बाद जबकि 17 दिसम्बर को खिलड़ा में सुबह 1030 बजे तथा बायला में दोहपर बाद। सरकाघाट के खुडला में 16 दिसम्बर को सुबह के समय व समैला में दोहपर बाद जबकि 17 दिसम्बर को ज्वाली में सुबह तथा जनीहण में दोहपर बाद तथा 16 दिसम्बर को बल्ह के नेरचौक में सुबह के समय तथा सुन्दरगनर क्षेत्र के कलौहड़ में दोपहर बाद 2.30 बजे सांस्कृतिक दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
...