हमीरपुर,
जिला हमीरपुर के थाना सदर क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आयी है। जिसमें 45 वर्षीय अंजना कुमारी, पत्नी राजेश कुमार, की जहरीला पदार्थ निगलने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, अंजना कुमारी ने किसी कारणवश जहरीला पदार्थ निगला, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस मामले की जांच की जा रही है और प्रारंभिक रूप से आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है।