शिमला,
प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों द्वारा शवाला व चड़ोली, जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा आज देवरा व बड़ा गांव, वन्दना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा डूबलू व जनेड़ घाट, हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकारों द्वारा चयोग व बलग, शिव कल्चरल ट्रुप हलोग (धामी) के कलाकारों द्वारा भराड़ी व जस्सी शिवरंजनी कला मंच के कलाकारों द्वारा छेला व गुम्मा, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा कोटी व कुफरी, पूजा कला मंच शगीन के कलाकारों द्वारा ठाकुरद्वारा व सेरी में लोगों को नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में पहली बार तहसील और उप-तहसील स्तर पर विशेष राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और दुरूस्ती आदि मामलों का निपटारा किया जा रहा है।
कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी। कलाकारों ने लोगों को हिम समाचार ऐप की जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर चयोग के प्रधान दिनेश जोगता व शवाला ग्राम पंचायत चड़ोली के प्रधान लोकेन्द्र शर्मा, ठाकुरद्वारा की प्रधान चंद्रकंाता, सेरी के प्रधान मोहनलाल ठाकुर, देवरा की प्रधान आशा, बड़ागांव के प्रधान सोहन लाल वर्मा, छेला में व्यापार मंडल के प्रधान राकेश शर्मा, गुम्मा के प्रधान राजेन्द्र कुमार व बलग की प्रधान मिनाक्षी शर्मा, ग्राम पंचायत कोटी के प्रधान रमेश शर्मा व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।