हिमाचल
झनिक्कर- केहरवीं सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
-
रजनीश शर्मा | | December 26, 2024 04:36 PM
हमीरपुर
हमीरपुर जिला की टौणी देवी तहसील के झनिक्कर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झनिक्कर- केहरवीं सड़क मार्ग को करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान जलशक्ति विभाग की पुरानी पेयजल पाइपों को हटाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जंग लगी और क्षतिग्रस्त पाइपों को दोबारा जमीन में दबाया जा रहा है। इससे न केवल पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा, बल्कि भविष्य में जल संकट और गंभीर हो सकता है।
गुरुवार को स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और अपना विरोध जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर पुरानी पाइपों को बदलकर नई पाइपलाइन नहीं बिछाई गई तो वे सड़क पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि पहले नेशनल हाईवे कंपनी की लापरवाही के कारण उन्हें महीनों तक पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। अब झनिक्कर-केहरवीं सड़क मार्ग पर पाइपलाइन खोदे जाने से जल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
मौके पर जलशक्ति विभाग के कंज्याण सेक्शन के जूनियर इंजीनियर अरुण और बारी सेक्शन के जेई प्रदीप मौजूद थे। उन्होंने स्थिति पर नजर रखी। विभाग का कहना है कि काम में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन से सड़क को 3-4 दिन के लिए बंद करने की अनुमति मांगी गई है।
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायकों और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। मीडिया ने मौके पर देखा कि पुरानी पाइपों को ट्राली में लादकर स्टोर की ओर ले जाया जा रहा था। अब देखना होगा कि प्रशासन और विभाग इस मुद्दे को कैसे हल करते हैं।
-
-