Friday, December 27, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
समाज को सही दिशा दिखाने में पत्रकारों की अहम भूमिका - डॉ. शांडिलवर्ष-2025 के लिए मंडी जिला में स्थानीय अवकाश घोषित,अवैध खनन के खिलाफ लगातार तेज रफ्तार से जारी है ऊना जिला प्रशासन की मुहिम, सटीक कार्रवाई में मददगार साबित हो रही ड्रोन टेक्नोलॉजीयुवा संगम कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से आए विद्यार्थियों ने राज्यपाल के साथ किया संवादब्लड सर्विस टीम ऊना मानवता के लिए कर रही बेहतरीन कार्य - जतिन लालशिमला चैप्टर के 93 वर्षीय शिव सिंह चौहान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डशिक्षा मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर के भवन की रखी आधारशिला, 25 लाख से होगा निर्माण 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाना करें सुनिश्चित
-
हिमाचल

झनिक्कर- केहरवीं सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

-
रजनीश शर्मा | | December 26, 2024 04:36 PM
हमीरपुर

हमीरपुर जिला की टौणी देवी तहसील के झनिक्कर गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झनिक्कर- केहरवीं सड़क मार्ग को करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान जलशक्ति विभाग की पुरानी पेयजल पाइपों को हटाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जंग लगी और क्षतिग्रस्त पाइपों को दोबारा जमीन में दबाया जा रहा है। इससे न केवल पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा, बल्कि भविष्य में जल संकट और गंभीर हो सकता है।

गुरुवार को स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और अपना विरोध जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर पुरानी पाइपों को बदलकर नई पाइपलाइन नहीं बिछाई गई तो वे सड़क पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि पहले नेशनल हाईवे कंपनी की लापरवाही के कारण उन्हें महीनों तक पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। अब झनिक्कर-केहरवीं सड़क मार्ग पर पाइपलाइन खोदे जाने से जल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।

मौके पर जलशक्ति विभाग के कंज्याण सेक्शन के जूनियर इंजीनियर अरुण और बारी सेक्शन के जेई प्रदीप मौजूद थे। उन्होंने स्थिति पर नजर रखी। विभाग का कहना है कि काम में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन से सड़क को 3-4 दिन के लिए बंद करने की अनुमति मांगी गई है।

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायकों और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। मीडिया ने मौके पर देखा कि पुरानी पाइपों को ट्राली में लादकर स्टोर की ओर ले जाया जा रहा था। अब देखना होगा कि प्रशासन और विभाग इस मुद्दे को कैसे हल करते हैं।
 
 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
समाज को सही दिशा दिखाने में पत्रकारों की अहम भूमिका - डॉ. शांडिल वर्ष-2025 के लिए मंडी जिला में स्थानीय अवकाश घोषित, अवैध खनन के खिलाफ लगातार तेज रफ्तार से जारी है ऊना जिला प्रशासन की मुहिम, सटीक कार्रवाई में मददगार साबित हो रही ड्रोन टेक्नोलॉजी युवा संगम कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से आए विद्यार्थियों ने राज्यपाल के साथ किया संवाद ब्लड सर्विस टीम ऊना मानवता के लिए कर रही बेहतरीन कार्य - जतिन लाल शिमला चैप्टर के 93 वर्षीय शिव सिंह चौहान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शिक्षा मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर के भवन की रखी आधारशिला, 25 लाख से होगा निर्माण 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाना करें सुनिश्चित वीर बाल दिवस के पवन दिवस पर भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल में मुख्यवक्ता संजय ठाकुर रहे दुग्ध उत्पादकों के मासिक भुगतान में वृद्धि की गई
-
-
Total Visitor : 1,70,00,186
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy