हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने मुख्यातिथि के तोर पर शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टॉफ के द्वारा विधायक का गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग के SDO व जैई उपस्थित रहे। वार्षिक परितोषिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विधायक द्वारा भलेठ स्कूल में पूजा अर्चना कर बनने जा रहे नए 2 कक्षों का शिलान्यास किया। उसके उपरांत दीप पर्वजलित कर वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह की शुरुआत की गयी। उसके पश्चात विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट मुखयतिथि जी के समक्ष रखी गयी।
बच्चों द्वारा खूब रंगो रंग कार्यकरम किए गए। उसके बाद विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो द्वारा बोहोत ही अच्छी अच्छी प्रस्तुतिया दी गयी। बच्चो की प्रस्तुतियों क़ो देख विधायक ने इनाम के तौर पर 11,000 रूपये की राशि दी और कहा की आज जो शिलान्यास किया गया वो काफ़ी साल पहले होता इस कार्य क़ो कई सालो तक टांगा गया। लेकिन हम और हमारी सरकार विकास करबाने में भरोसा रखती हैं नाकि जुमलों में आज शिलान्यास किया गया और 3 महीने के बाद इन कक्षों का लोकर्पण कर बच्चो व विद्यालय क़ो सोम्प दिया जाएगा और अंत में सफल कार्यक्रम के लिए बच्चो व अध्यापको क़ो बधाई दी और कार्यक्रम के अंत में जनसंमस्याओ क़ो सुना।