सोलन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समग्र विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाती है। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन ज़िला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि खेल एवं व्यायाम व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय एवं समुचित भागीदारी निभा सकता है। उन्होंने कहा कि तकनीक के युग में स्वस्थ शरीर व तनाव मुक्त जीवन यापन के लिए खेल एवं व्यायाम सहायक सिद्ध होते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पत्रकार न केवल समाज के सजग प्रहरी हैं अपितु लोकतंत्र का महत्वपूर्ण चौथा स्तंभ भी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी एवं अपने समाचारों के माध्यम से समाज की विकृतियों और असमानताओं को दूर करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने सदैव ही समाज को सही दिशा दिखाई है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वह सच को सामने लाने में कोताही न बरतें और ज़िला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को भी समय-समय पर सही फीडबैक देते रहें।
दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पत्रकार संघ की तीन टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला पत्रकार संघ की ‘ए’ टीम व ‘सी’ टीम के मध्य खेला गया जिसमें ‘ए’ टीम विजेता रही।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली तनवी जोशी व स्नेहा ठाकुर तथा नर्सिंग कोर्स कर रही सृजल ठाकुर को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगेन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेंद्र सेठी व नारायण सिंह ठाकुर, ज़िला शिकायत निवारण समिति की सदस्य संधीरा शीनू सिंह, नगर परिषद सोलन के मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर व रजत थापा, सोलन ज़िला पत्रकार संघ के महासचिव धर्मेन्द्र डढ़वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार, सोलन ज़िला पत्रकार संघ के सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।