Saturday, January 04, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल टेनिस वॉलीबॉल टीम का बेहतरीन प्रदर्शन 26 वीं राष्ट्रीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने मिक्स डबल जूनियर में गोल्ड मेडल किया हासिल 30 और 31 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामले- उपायुक्तबाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्माखेलों इंडिया के खिलाडियों को प्रदेश सरकार द्वारा डाईट मनी और अन्य भत्ते जारी न करने पर खिलाडियों में भारी रोषधनेटा के कई गांवों में 3 से 10 तक प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्तिइस दिन होगी बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामीविधायक संजय अवस्थी द्वारा 2 जनवरी, 2025 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्यउपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ 
-
हिमाचल

भाजपा नेताओं श्रीकांत, टंडन, बिंदल ने संगठन पर्व 2024-25 की बैठक में भाग लिया

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | December 29, 2024 04:52 PM

शिमला,

 
भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभाती श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में ‘संगठन पर्व 2024-25’ की बैठक में भाग लिया। यह महत्वपूर्ण बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई अन्य गणमान्य नेताओं, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों ने बैठक में भाग लिया।
सह प्रभारी संजय टंडन से बताया कि यह बैठक संगठन को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणादायक रही, इस अवसर पर कई संगठनात्मक विषयों पर केंद्र नेतृत्व द्वारा दिशानिर्देश प्राप्त हुए। टंडन ने कहा कि ये वास्तव में विडंबना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देश के पूर्व प्रधानमंत्री सम्माननीय मनमोहन सिंह जी के दुखद देहावसान पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। कांग्रेस की इस निम्न स्तर की सोच की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। कांग्रेस, जिसने डॉ मनमोहन सिंह जी को जीते जी कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है। 
 
गाँधी परिवार ने अपने परिवार को छोड़ कर देश के किसी भी बड़े नेता को सम्मान नहीं दिया : श्रीकांत
 
भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा ये वही कांग्रेस है जिसने पीएम मनमोहन सिंह जी के ऊपर सुपर पीएम के रूप में सोनिया गाँधी को बिठा कर पीएम पद की गरिमा को धूमिल किया था, उसे नीचा दिखाया था। यही नहीं, पीएम मनमोहन सिंह जी का अपमान जिस तरह से राहुल गाँधी ने अध्यादेश फाड़ कर किया था, इसकी कोई दूसरी मिसाल देखने को नहीं मिलती और, आज वही राहुल गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की मौत पर भी राजनीति कर रहे है। गाँधी परिवार ने अपने परिवार को छोड़ कर देश के किसी भी बड़े नेता को न तो सम्मान दिया और न ही उनके साथ न्याय किया चाहे वे कांग्रेस पार्टी से हों या विपक्ष से हों। चाहे वे बाबासाहेब अंबेडकर हों, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू हों, सरदार पटेल हों, लालबहादुर शास्त्री जी हों, पीवी नरसिम्हा राव जी हों, प्रणब दा हों, सीताराम केसरी जी हों, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी हों या अन्य दूसरे बड़े नेता क्यों न हों - कांग्रेस और गाँधी परिवार ने सदैव इनका अपमान ही किया। 
 
कांग्रेस नहीं चाहती थी कि नरसिम्हा राव जी का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो : बिंदल
 
भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने तो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के बाद भी उनका अनवरत अपमान किया, इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। पूर्व पीएम आदरणीय मनमोहन सिंह जी की समाधि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने जगह भी दी और परिवार को सूचित भी किया। फिर भी कांग्रेस झूठी खबरें फैला रही है। वैसे कांग्रेस का इतिहास याद रखने की जरूरत है। 23 दिसंबर 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी के निधन के बाद दिल्ली के राजघाट परिसर में समाधि स्थल बनाए जाने की मांग की गयी थी, लेकिन सुपर पीएम सोनिया गाँधी ने इसकी मंजूरी नहीं दी। उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर में जगह तक नहीं दी गई थी। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि नरसिम्हा राव जी का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो और बाद में उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी थे जिन्होंने 2015 में नरसिम्हा राव जी के लिए समाधि भी बनवाया और 2024 में भारत रत्न देकर उनका मान बढ़ाया, उन्हें सम्मान दिया।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
30 और 31 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामले- उपायुक्त बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्मा खेलों इंडिया के खिलाडियों को प्रदेश सरकार द्वारा डाईट मनी और अन्य भत्ते जारी न करने पर खिलाडियों में भारी रोष धनेटा के कई गांवों में 3 से 10 तक प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति इस दिन होगी बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी विधायक संजय अवस्थी द्वारा 2 जनवरी, 2025 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ  मुख्यमंत्री ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के पहले दल को 13 दिवसीय भ्रमण पर किया रवाना पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से भेंट की पंजाब के राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ल से की भेंट
-
-
Total Visitor : 1,70,26,049
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy