शिमला,
भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि खेलों में।राजनीति नहीं होनी चाहिए, अगर प्रदेश में वालीबाल टीम का सीनियर नेशनल के लिए चयन हो चुका है जिसका आयोजन जयपुर में 7 से 13 जनवरी को होने जा रहा है, तो अब ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि इस टीम का चयन दोबारा करवाने का प्रयास किया जारहा है। 5 तारीख को इस टीम नेशनल खेलने जाना है अभी तो इस टीम का कैंप भी नहीं लगा और सरकार कही ना कही इस टीम को बदलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम का चयन हिमाचल प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से बड़े बड़े खिलाड़ियों द्वारा किया गया है, जिसमें अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले संजय फोगाट जो आने वाले समय में भारतीय टीम की सिलेक्शन भी करेंगे वह इस चयन एड हॉक समिति के आब्जर्वर थे, साथ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच जम्मू कश्मीर से मोहम्मद तारीख एवं अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रणवीर सिंह थे। इस चयन समिति में एक भी कोच हिमाचल प्रदेश का नहीं था तो तुष्टिकरण का सवाल पैदा ही नहीं होता है। उन्होंने कहां की इसी समिति ने राज्य खेलों के लिए महिला टीम का भी चयन किया है उसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है पर बॉयज टीम से क्या दिक्कत है इस बात को सरकार द्वारा स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि की चयन होने के बाद फिर टीम का एक और बार चयन होने को कहा जा रहा है।
इसके पीछे कौन है, कौन ऐसे प्रभावशाली लोग है जो इस प्रक्रिया को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को खेल विरोधी बताया।
चयनित टीम में मंडी के 2, ऊना के 4, बिलासपुर के 1 , रोहड़ू के 4, सिरमौर के 1 और जुब्बल के 2 बच्चों का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस चैनल प्रक्रिया में कल 80 बच्चों ने ट्रायल दी जिसमें से 14 का चयन हुआ और 5 बच्चे स्टैंड बाय टीम में हैं। सवाल यह भी खड़ा होता है कि लिस्ट आउट होने के बाद भी चयन फिर क्यों करवाए जा रहे है ? जब एड हॉक समिति ने चयन कर किया है तो अब चयन क्या लोकल कोच करेंगे ?