Wednesday, January 08, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन पर लाभार्थी स्वयं कर सकते हैं अपना सर्वेउपयुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की मज़बूत नींव का आधार- संजय अवस्थीअनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पौैंटा और बाग पंचायतों का किया निरीक्षणउचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रितहमीरपुर में व्यापारियों के बनेंगे कार्ड, पहली बार चलेगा सदस्यता अभियान, राजेंद्र सोनी बने महासचिव व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी घोषितयुवाओं के लिए वरदान बनी राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजनाग्रामीणों के विरोध के आगे झुकी एजेंसियां, टौणी देवी में पाइपलाइन की मरम्मत के बाद राहत, नहीं किया जाएगा चक्का जामइंडियन ऑयल टर्मिनल पेखूबेला में सुरक्षा समन्वय पर बैठक आयोजित
-
हिमाचल

पर्यटन अधोसंरचना निर्माण व सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 2415 करोड़ रुपयेः मुख्यमंत्री

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | January 06, 2025 04:51 PM

  शिमला       



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सुक्खू ने आज यहां पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्तम्भ है। राज्य सरकार विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने को प्राथमिकता दे रही है ताकि पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र मेें अधोसंरचना निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण पर आने वाले समय में 2415 करोड़ रुपये व्यय करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मंडी में बनने वाले शिवधाम पर 150.27 करोड़ रुपये तथा जिला हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मन्दिर के सौन्दर्यीकरण पर 51.70 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार 78.09 करोड़ रुपये की लागत से जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां तथा पालमपुर नगर का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार 280.39 करोड़ की लागत से जिला हमीरपुर के नादौन, जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और जिला कुल्लू के मनाली व कुल्लू में वैलनैस सेन्टर विकसित करेगी। जिला कुल्लू के नग्गर किले के संरक्षण व मरम्मत कार्य पर 8.64 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है और इस कड़ी में नादौन में राफ्टिंग कॉम्पलैक्स और मनाली, धर्मशाला तथा शिमला में रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जाएगा। इन पर 163.50 करोड़ रुपये व्यय होंगे जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग को डीजीसीए जिला शिमला के संजौली, रामपुर, जिला मंडी के कंगनीधार और जिला सोलन के बद्दी हेलीपोर्ट सहित मौजूदा अन्य हेलीपोर्ट के लिए परिचालन स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए, ताकि इन हेलीपोर्ट में हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन सुगम हो सके।  
श्री सुक्खू ने कहा कि पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं और सरकार इन क्षेत्रों के विकास और अधिकतम लाभ अर्जित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, जो प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने पर्यटन क्षेत्र में सुधार के लिए अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन पर लाभार्थी स्वयं कर सकते हैं अपना सर्वे उपयुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की मज़बूत नींव का आधार- संजय अवस्थी अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पौैंटा और बाग पंचायतों का किया निरीक्षण उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित हमीरपुर में व्यापारियों के बनेंगे कार्ड, पहली बार चलेगा सदस्यता अभियान, राजेंद्र सोनी बने महासचिव व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित युवाओं के लिए वरदान बनी राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना ग्रामीणों के विरोध के आगे झुकी एजेंसियां, टौणी देवी में पाइपलाइन की मरम्मत के बाद राहत, नहीं किया जाएगा चक्का जाम इंडियन ऑयल टर्मिनल पेखूबेला में सुरक्षा समन्वय पर बैठक आयोजित एनआरएलएम के तहत डीआरडीए में ऋण दिवस आयोजित प्रदेश सचिवालय के आर्मजडेल भवन फेज-3 में होगी विधायक प्राथमिकता बैठकें
-
-
Total Visitor : 1,70,35,821
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy