Wednesday, January 08, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
सेना दिवस समारोह: जयराम ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियां जोरों पर, पूर्व सैनिकों में उत्साहझनिक्कर में सड़क और पानी के लिए दूसरे दिन भी ग्रामीणों का दिखा आक्रोशकांग्रेस की सरकार राम भरोसे चल रही है, पार्टी में अंतर्कलह स्पष्ट : चौधरीयुवाओं को कौशल व करियर के बारे में किया जागरूक, ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास दिप्पर में व्यक्तित्व विकास शिविरआवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन पर लाभार्थी स्वयं कर सकते हैं अपना सर्वेउपयुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की मज़बूत नींव का आधार- संजय अवस्थीअनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पौैंटा और बाग पंचायतों का किया निरीक्षणउचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित
-
हिमाचल

उपयुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की मज़बूत नींव का आधार- संजय अवस्थी

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | January 07, 2025 05:52 PM

सोलन,


अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि उपयुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की नींव को मज़बूत बनाती है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के रामानुजम रॉयल कान्वेंट वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय समलोह (नवगांव) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि संस्कार और शिक्षा का सामंजस्य युवाओं की नींव को पुष्ट करता है और उन्हें बेहतर इंसान बनाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और मज़बूत नींव, सुरक्षित भविष्य का आधार है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि आज के उच्च दबाव और भागदौड़ के समय में बच्चों को अपना अधिक समय दें ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनके अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य में जहां विद्यालय स्तर से उच्च स्तर तक अधोसंरचना सृजन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जा रहा है वहीं युवाओं के तकनीकी कौशल में निखार एवं भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के छात्रों के उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए डॉ. यशवन्त सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना कार्यान्वित कर रही है। योजना के तहत गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज़ दर पर 20 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि पात्र छात्रों को इस योजना से अवगत करवाएं।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि सुखद भविष्य के निर्माण के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें और नशे से सदैव दूर रहें।
विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही उनका लक्ष्य है और सभी के सहयोग से इस दिशा में निरन्तर प्रगति की जा रही है। उन्होंने कहा कि दाड़ला मोड़-नवगांव-बैरी मार्ग के स्तरोन्यन के लिए 79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा प्रथम चरण के कार्य के लिए 48 करोड़ रुपए की निविदा के अनुरूप शीघ्र कार्य आरम्भ होगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं विशेषकर लड़कियों को घर-द्वार के समीप उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंग्रेज़ी तथा इतिहास विषय में एम.ए. की कक्षाएं आरम्भ हो गई है तथा यहां राजनीति शास्त्र और हिन्दी विषयों में कक्षाएं आरम्भ करने की अधिसूचना जारी हो गई है।
संजय अवस्थी ने कहा कि स्थानीय ग्राम पंचायत की मांग तथा लोगों की सुविधा के लिए नवगांव में पटवार वृत्त खोलने का मामला मुख्यमन्त्री के ध्यान में लाया गया है।              
इस अवसर पर रामानुजम रॉयल कान्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सेन ठाकुर ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
संजय अवस्थी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए और स्कूल के बच्चों के लिए 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत सन्यारी मोड के उप प्रधान भीम राज, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नाथू राम चौहान, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, ए.डी.के.एम. सोसायटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, नरेश अवस्थी, मनी राम, सहेज राम, जुल्फी राम व मनसा राम चौहान, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल शर्मा, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कौंडल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।.

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
सेना दिवस समारोह: जयराम ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियां जोरों पर, पूर्व सैनिकों में उत्साह झनिक्कर में सड़क और पानी के लिए दूसरे दिन भी ग्रामीणों का दिखा आक्रोश कांग्रेस की सरकार राम भरोसे चल रही है, पार्टी में अंतर्कलह स्पष्ट : चौधरी युवाओं को कौशल व करियर के बारे में किया जागरूक, ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास दिप्पर में व्यक्तित्व विकास शिविर आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन पर लाभार्थी स्वयं कर सकते हैं अपना सर्वे अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पौैंटा और बाग पंचायतों का किया निरीक्षण उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित हमीरपुर में व्यापारियों के बनेंगे कार्ड, पहली बार चलेगा सदस्यता अभियान, राजेंद्र सोनी बने महासचिव व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित युवाओं के लिए वरदान बनी राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना ग्रामीणों के विरोध के आगे झुकी एजेंसियां, टौणी देवी में पाइपलाइन की मरम्मत के बाद राहत, नहीं किया जाएगा चक्का जाम
-
-
Total Visitor : 1,70,37,529
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy