मण्डी 06 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र टिक्कर कलां में रिक्त पद भरा जाना हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि रिक्त पद को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 23 जनवरी, 2025 सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय, बल्ह में 30 जनवरी, 2025 को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका को 5,500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 23 जनवरी, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।