मंडी,
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जनवरी, 2025 को हर्षोल्लास के साथ मंडी के सेरी मंच पर किया जाएगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम इंदिरा मार्केट परिसर में स्थित शहीदी स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके उपरांत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि सेरी मंच पर पहुंचेंगे। यहां ध्वजारोहण के पश्चात वे मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद स्कूली विद्यार्थियों एवं विभिन्न दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
अपूर्व देवगन ने सभी संबंधित विभागों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा। मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षा पुरुष एवं महिला, एन.सी.सी. सहित स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसकी रिहर्सल इत्यादि के उचित प्रबंध करने को भी कहा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही सामाजिक संदेश देने वाले कार्यक्रमों शामिल करने को कहा। इसमें भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग भी सहयोग करेगा।
उन्होंने सेरी मंच, गांधी चौक सहित शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थलों पर साज-सज्जा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे गौरवशाली अतीत को आगामी पीढ़ियों तक ले जाने का एक सुअवसर होता है। इस दिवस पर हम देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण की प्रक्रिया में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को याद करते हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) ओमकांत ठाकुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।