सोलन
विनोद सुल्तानपुरी आज ज़िला पंचायत कार्यालय सोलन के सभागार में खण्ड विकास कार्यालय सोलन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधानों एवं अन्य से आग्रह किया कि इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने और कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में वर्ष 2022-23 में लगभग 4.76 करोड़ रुपए, वर्ष 2023-24 में लगभग 4.21 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2024-25 में अभी तक लगभग 2.03 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गांरटी अधिनियम (मनरेगा), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम धन मान सम्मान योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा 15वें वित्त आयोग के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र प्रकाश राणा, पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र, ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के प्रधान गणेश दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत रणों के प्रधान संजीव कुमार, ग्राम पंचायत बोहली के प्रधान राकेश कुमार, ग्राम पंचायत हरिपुर की प्रधान सुमन लता, ग्राम पंचायत शडियाना की प्रधान सपना ठाकुर, ग्राम पंचायत काबाकलां की प्रधान यशोदा, ग्राम पंचायत चेवा की प्रधान सुमन, ग्राम पंचायत देवठी की प्रधान शालिनी, ग्राम पंचायत भारती के प्रधान मीना राम, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान सुनील कुमार, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, ग्राम पंचायत पट्टा बरोरी के प्रधान हरीश, ग्राम पंचायत भोजनगर के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत नेरी कलां के उप प्रधान अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत ककड़हट्टी के उप प्रधान त्रिलोक सिंह, ग्राम पंचायत हरिपुर के उप प्रधान अफज़ल बेग, खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारी, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व ग्राम रोज़गार सेवक बैठक में उपस्थित थे।