सोलन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र सेंट ल्यूक्स सोलन में कुष्ठ रोग से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता आए.बी.सी. समन्वयक राधा चौहान ने की।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम नाम के बैक्टीरिया से होता है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक निकट संपर्क में रहने से फैलती है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के समय उनके समीप उपस्थित अन्य को यह रोग हो सकता है।
राधा चौहान ने कहा कि कुष्ठ रोग आकस्मिक संपर्क जैसे कि हाथ मिलाने, गले मिलने, बर्तन साझा करने या साथ बैठने से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि शरीर पर कोई भी दाग या पैच, शरीर के किसी भी भाग में सुन्नपन होना, शरीर पर लाल रंग या त्वचा के हल्के रंग का धब्बा होना जिसमें ठंड या गर्मी का एहसास ना हो, शरीर के किसी भी भाग में नसों का मोटा होना, शरीर पर ऐसा घाव जिसपर स्पर्श करने पर दर्द का अनुभव न हो, शरीर के घाव का कई हफ्तों या महीना तक ठीक ना होना, हाथ की उंगलियों की पकड़ कम होना इत्यादि कुष्ठ रोग के लक्षण हैं।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवाएं ताकि सही समय पर उपचार आरम्भ हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में कुष्ठ रोग की जांच निःशुल्क की जाती है।