Monday, February 03, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
मुख्यमंत्री ने सोलन जिले के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कीएनएसआईसी और एनटीपीसी के प्रयासों से महिलाएं बन रही सवाबलम्बीसरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के कॉमन कैडर से सुनिश्चित होगी बेहतर चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएंरोहित ठाकुर ने सुंडली में की क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता30 और 31 जनवरी को दो दिन आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1624 मामले- उपायुक्तअनूठी पहल : बारीं पंचायत में विवाह व जन्मोत्सव पर रोपने होंगे पौधे , पौधे रोपकर देना होगा पंचायत में फोटोकेंद्रीय बजट से बौद्ध टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, मैडीकल टूरिज्म से भी मिलेगा बल : नंदा केंद्र का बजट निराशा जनक, बजट में हिमाचल के साथ हुआ सौतेला व्यवहार
-
हिमाचल

अनूठी पहल : बारीं पंचायत में विवाह व जन्मोत्सव पर रोपने होंगे पौधे , पौधे रोपकर देना होगा पंचायत में फोटो

-
रजनीश शर्मा । | February 02, 2025 05:51 PM
हमीरपुर 
 पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत बारीं अनूठी पहल शुरू करेगी।  पंचायत में विवाह व जन्म पर पौध रोपण करना होगा तथा इसका फोटो भी प्रमाण के तौर पर पंचायत में देना होगा। बेटी के जन्मोत्सव पर किए जाने वाले पौधरोपण में पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिससे लोगों को पर्यावरण प्रेमी बनाया जा सके। ग्राम पंचायत बारीं की ग्राम सभा का आयोजन पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। पंचायत की ग्राम सभा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  जिसमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाने का निर्णय लिया गया ।जिसके तहत विवाह होने पर दंपति को दो पौधे रोपने होंगे तथा जन्म पर एक पौधा  रोपना होगा । इसके लिए पंचायत में फोटो देना होगा तथा इसका रजिस्टर लगाकर बकायदा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। विवाह व जन्म पर परिजन औषधि व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए ग्राम सभा ने निर्णय लिया है । इसके साथ ही इस तरह का निर्णय लेने वाली बारी पंचायत प्रदेश की पहली पंचायत होगी। जिसने पर्यावरण के लिए  लिए अनूठा प्रयास शुरू किया है।  इसके साथ ही ग्राम सभा पंचायत के सभी महिला मंडलों को भी जोड़ने निर्णय लिया है  इसके लिए आगामी बुधवार को पंचायत के सभी महिला मंडलों के प्रधान व सचिवों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सिंगल यूज व दूसरे प्लास्टिक को भी हर 15 दिन में गांव स्तर   पर एकत्रित किया जाएगा। श्रेष्ठ कार्य करने वाले महिला मंडल को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्लास्टिक को पंचायत में एकत्र करने के लिए प्लास्टिक एकत्रीकरण यूनिट स्थापित किया गया है। बारीं पंचायत ब्लॉक मुख्यालय की पंचायत होने के कारण टौणीदेवी बाजार से भी प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। जिससे बाजार में प्लास्टिक की समस्या से   निजात मिल सके। दुकानदारों को पर्यावरण मित्र बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। टौणीदेवी बाजार के तीन शौचालयों को भी बेहतर बनाने के लिए पांच लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। ऐसे लोगों शौचालयों की बेहतर सुविधा मिल सके। इससे गंदगी नहीं फैलेगी। पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। जिसके चलते पंचायत ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह पहला लिया है। जिससे गांव स्तर के माइक्रो लेवल पर भी योजना बनाकर पौधरोपण किया जा सके। ग्राम सभा में लोगों ने इसमें पूरा सहयोग करने का आश्वाशन दिया है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी इस तरह के निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत ने हर गांव में इस कार्यकाल में 6 नए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। जिसमें लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए गए है। आगामी दिनों में भी इस तरह के निर्णय लिए जाएंगे। ग्राम सभा में इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ग्राम सभा में पंचायत के लोगों के साथ ही प्रधान रविंद्र ठाकुर,  सचिव अशोक कुमार, वार्ड सदस्य पूनम कुमारी, सोनू कुमारी, नरेश, अंजना सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। 
 
 
 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
मुख्यमंत्री ने सोलन जिले के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की एनएसआईसी और एनटीपीसी के प्रयासों से महिलाएं बन रही सवाबलम्बी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के कॉमन कैडर से सुनिश्चित होगी बेहतर चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं रोहित ठाकुर ने सुंडली में की क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता 30 और 31 जनवरी को दो दिन आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1624 मामले- उपायुक्त केंद्रीय बजट से बौद्ध टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, मैडीकल टूरिज्म से भी मिलेगा बल : नंदा  केंद्र का बजट निराशा जनक, बजट में हिमाचल के साथ हुआ सौतेला व्यवहार पटड़ीघाट में सहकारी सभा ने 30 बीघा बंजर भूमि पर लगाया एक मैगावाट का सोलर प्रोजैक्ट, प्रतिमाह 5 लाख की आमदनी एन.डी.आर.एफ. ने बच्चों को आपदा के प्रति किया जागरूक गोवंश की सेवा और कल्याण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित - डॉ. शांडिल
-
-
Total Visitor : 1,70,81,264
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy