आनी:-
खंड की ग्राम पंचायत मुहान के अंतर्गत मनीनवी कैंची से ठारवी तक निर्माणाधीन सड़क के अधूरे कार्य और लेट लतीफी से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को आनी बाजार में रैली निकालकर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में मुहान पंचायत के चजुट ठानाधार खडोरन पकरेड बशावल तथा ठारवी सहित कई गांवों के लोगों ने प्रधान संतोष ठाकुर की अगुवाई में आनी के नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक रोष रैली निकाली। इसके बाद उन्होंने पुराने बस स्टैंड में एनएच 305 पर बैठकर करीब आधे घंटे तक चक्का जाम किया। जिससे दोनों ओर यातायात बाधित रहा।
ग्राम पंचायत प्रधान संतोष ठाकुर ने बताया कि मनीनवी कैंची से ठारवी तक की निर्माणाधीन सड़क पिछले 12 वर्षों से प्रस्तावित थी लेकिन पांच साल पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और 6 किलोमीटर लंबी इस सड़क का ट्रेस तो निकाल दिया गया लेकिन अब तक डंगे कल्वर्ट ड्रेन और सड़क को चौड़ा करने का कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में भी इस सड़क का निर्माण कार्य पुरा नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए लोक निर्माण उपमंडल आनी के एसडीओ मनीष कुमार और कनिष्ठ अभियंता सुरजीत बुशहरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका रहा। जिसके चलते ठेकेदार पर 31 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। एसडीओ मनीष कुमार ने जनता को आश्वासन दिया कि बरसात में सड़क को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी और टेंडर लगेंगे तो सड़क की सफाई और डंगे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जून 2025 तक सड़क को वाहनों के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जून 2025 तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो आनी कस्बे में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग और सरकार की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब वे प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2019 में भी जब सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था तो तब गुस्साए ग्रामीणों ने नगान चौक पर एक घंटे तक चक्का जाम किया था। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अफसोस कि पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।