ऊना,
उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स गेम्स 2025 में रजत पदक विजेता रहे स्टार पैरा एथलीट सुनील कुमार को अपने कार्यालय में शाॅल और टाॅपी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुनील कुमार और उनके परिवार को बधाई दी और कहा कि सुनील की इस उपलब्धि ने न केवल ऊना, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि सुनील की यह उपलब्धि उनके अदम्य साहस और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है। इसके अलावा उपायुक्त ने सामर्थ्य योजना के तहत सुनील कुमार को 21 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
उपायुक्त ने कहा कि सुनील कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त की है, बल्कि देशभर में ऊना के साथ-साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है। समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण एवं उनके उत्थान के लिए सरकार और जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि अंब उपमंडल के ललियाड़ संतु गांव के पैरा एथलीट सुनील कुमार ने 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया था।
इस अवसर पर इस अवसर पर सीपीओ संजय संख्यान सहित अन्य उपस्थित रहे।