Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
शिक्षा

आनी रिवाड़ी के शिक्षाविद डॉ, मुकेश शर्मा पीएचडी के साथ स्वर्ण पदक से अलंकृत

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | January 13, 2020 08:38 PM
 
 इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय गाजियाबाद में आयोजित दीक्षांत समारोह में मिली मानक उपाधि 
विवाह के बाद पढ़ाई करके हासिल की उपलब्धि
 
आनी,
कहते हैं,होनहार विरबान के होत चिकने पात" जी हां इसी युक्ति को चरितार्थ किया है आनी खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलाश के गाँव  रिवाड़ी के युवा डॉ, मुकेश शर्मा ने।डॉ, मुकेश ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई अवरोधों के बावजूद भी  जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में अपनी कडी मेहनत व सच्ची लगन को निरन्तर बनाए रखा और इसी के फलस्वरूप हॉल में उन्हें  इन्द्रपुरम हेबिटेट सेंटर गाजियाबाद में तीन विश्विद्यालय के आयोजित  डॉक्टोरेट के दीक्षांत समारोह में शिक्षा क्षेत्र की सबसे बड़ी पीएचडी की मानक उपाधि से अलंकृत किया गया,और शिक्षा क्षेत्र में प्रवीणता व पीएचडी में सराहनीय कार्य के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक से भी नबाजा गया।जो आनी क्षेत्र सहित समूचे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। डॉ, मुकेश शर्मा को अपने कठिन परिश्रम,  उत्कट अभिलाषा और दृढ़ निश्चय से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हुई है।वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता कर्मकांड व ज्योतिष के विद्वान पं, मस्त राम शर्मा व माता कलावती को देते हैं।डॉ मुकेश शर्मा दर्शन शास्त्र,मनोबिज्ञान तथा पत्रकारिता में स्नातकोत्तर हैं और वर्तमान में डॉ, सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड एमएड कॉलेज नोगली रामपुर के चेयरमैन, ह्यूमन वेल्फेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष तथा हिप्र बीएड, एमएड कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हैं और युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में प्रयासरत हैं। वहीं होनहार गरीब बच्चों के उत्थान व समाजसेवा के लिए भी पूरी तरह से तत्पर हैं ।अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए,  डॉ मुकेश शर्मा ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा है और शिक्षा क्षेत्र में पीएचडी की मानक उपाधि को हासिल किया। समाज के लिए ऐसे महान व्यक्ति प्रेरणास्रोत हैं।गौर हो कि इन्द्रपुरम हेबिटेट सेंटर गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय सहित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व वाल्ज ब्रिज विश्विद्यालय का डॉक्टोरेट दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया,जिसमें देश व प्रदेश के विभिन्न शिशाबिदों ने भाग लिया।जिसमें आनी के रिवाड़ी क्षेत्र के शिक्षाविद डॉ, मुकेश शर्मा को पीएचडी की मानक उपाधि के साथ शिक्षा क्षेत्र में प्रवीणता के लिए स्वर्ण पदक से नबाजा गया।इस  दिशांत समारोह में देश व विदेश के बिभिन्न महानुभाबों ने भाग लिया, जिसमें मिशन एम्बेसी के एचई रिकार्डो, पूर्व एम्बेसडर डी बेनेजुएला, भारत व विदेशी भाषा के विशेषज्ञ ,निदेशक पाप्पाचां बेबी, सदस्य सलाहकार डॉ, चमन लाल शर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष एनईएचडीए डॉ, आरके गुप्ता सहित अन्य कई चांसलर उपस्थित थे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और शिक्षा खबरें
जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ राप्रापा चौरी की छात्रा पायल का चयन जमा दो स्कूल निरमंड में  वोकेशनल के छात्रों ने किया आईटीआई सिरकोटी का शैक्षणिक भ्रमण सरस्वती विद्या मंदिर कराणा से अंशुमन चौहान का जेएनवी में हुआ चयन हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में वार्षिक परिणाम रहा शत-प्रतिशत* टौणी देवी में परीक्षा परिणाम सुन  खिले बच्चों के चेहरे ,लड़कियों ने मारी बाजी  हिन्दी विषय में कक्षा छठवीं में "अक्षरों का महत्व" पाठ हटाना बाल विकास और मनोविज्ञान के अनुसार अनुचित; ठाकुर डीएवी दरकोटी ( टौणी देवी) के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र शिमला का भ्रमण स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन मार्च 2024 में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत सात मार्च 2024 को कक्षा दसवीं के हिन्दी विषय के B और C सीरिज के बहुविकल्पात्मक प्रश्नोत्तरो में टंकण त्रुटियों दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
-
-
Total Visitor : 1,64,73,887
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy