Tuesday, April 30, 2024
Follow us on
-
देश

सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाना चाहते है, घमंडिया गठबंधन : विनोद

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | September 16, 2023 07:54 AM
फोटो: विनोद ठाकुर

 

 
हमीरपुर, 
सनातन धर्म को लेकर डीएमके समेत कुछ दलों के नेताओं की ओर से की गई बयानबाजी पर भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
ठाकुर ने सनातन विरोध को लेकर 'इंडिया' गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया और आरोप लगाया कि मुंबई की बैठक में सनातन को खत्म करने का संकल्प लेने के बाद ऐसा किया गया है। विनोद ने कहा कि वे सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाना चाहते हैं। 
 
विनोद ने 'इंडिया' अलायंस को घमंडिया गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है, लेकिन सनातन के विरोध का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर यह हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है । दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक 'इंडिया' अलायंस बनाया । यह सच में घमंडिया गठबंधन हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने पिछले दिनों मुंबई में जो मीटिंग हुई थी, मुझे लगता है उसमें उन्होंने आगे घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है। इस गठबंधन का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले तेज होंगे। उन्होंने हर सनातनी और देशप्रेमी को सतर्क करने को कहा। आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है, खुलकर हमला करना शुरू किया है । कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले है और सनातन को खत्म करने का प्रयास करने वाले है । देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को सतर्क करने की जरूरत है । सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, हमारी संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और देश खबरें
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी को उतारा मैदान में Breaking: मंडी से कंगना रनौत और कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज होंगे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी Delhi CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, उनके घर से किया गया गिरफ्तार. कांग्रेस के बागी विधायकों की अगली सुनवाई दूसरे सप्ताह में होगी सुनवाई हमीरपुर से अनुराग ठाकुर शिमला से सुरेश कश्यप को मिला टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे : नंदा रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) में सुरक्षा सप्ताह समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित संजीव रंजन ओझा देखेंगे DGP संजय कुंडू का कार्यभार. जेपी नड्डा से मिले हर्ष महाजन राजेंद्र राणा ने हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष से दिया इस्तीफा
-
-
Total Visitor : 1,64,79,519
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy