आनी,
यहां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में वर्चुअल हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।पाठशाला की हिंदी प्राध्यापिका वेदप्रिया के मार्गदर्शन में पाठशाला की छात्राओं साक्षी ठाकुर,तनुजा,डिंपल भारती,अंकित वर्मा,आस्था कटोच,झरना,पलक जोशी आदि छात्राओं ने अपनी सुंदर चित्रकलाओं,भाषण व निबन्ध के माध्यम से राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्राओं को अपने संदेश में कहा कि हमें अंग्रेजी मानसिकता से बाहर निकलकर हिंदी के महत्व को समझना चाहिए तथा अपने व्यवहार में इसके शुद्ध रूप को अपनाना चाहिए।