लुधियाना,
भाजपा डाबा मण्डल प्रधान पंकज शर्मा और पार्षद सोनिया शर्मा ने प्रेस के नाम जारी बयान में कोट मंगल सिंह इलाके में विधायक और अकाली नेता के बीच हुई हाथापाई की कड़े शब्दों में निंदा की है, पंकज शर्मा ने कहा लुधियाना में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार हालात बिगड़ रहे हैं, जिले में कई लोग अब तक कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जिले में स्वास्थ्य सुविधायों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, सख्ती के नाम पर आम जनता पर तो सैंकड़ो पाबंदिया है पर विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस व अकाली नेता गुरप्रीत गोशा में कोट मंगल सिंह में सड़क निर्माण के उद्घाटन को लेकर भीड़ इकठी की और एक दूसरे की पगड़ियां उछाल दी और भद्दी शब्दावली प्रयोग की, पंकज शर्मा ने कहा कि यह समय राजनीतिक फायदे लेने का नहीं है, जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो ऐसे सैंकड़ो मौके मिलेंगे। सभी राजनेताओं को अपनी सामाजिक जिम्मेवारी समझनी चाहिए और अपनी ताकत लोगों की सेवा में लगानी चाहिए, गरीब आदमी और दुकानदारों पर डंडा चलाने वाला प्रशासन अगर इस भीड़ पर कोई कारवाई नही करता तो फिर उसे आम लोगों पर कारवाई का भी कोई नैतिक अधिकार नही।