भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अगुवाई में भाजपा का एक शिष्टमण्डल लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा से मिला
लुधियाना ,
भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना भाजपा का एक शिष्टमण्डल जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अगुवाई में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा को मिला इस शिष्टमंडल में भाजपा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राजिंदर भंडारी,पंजाब भाजपा के उपध्यक्ष परवीन बंसल,पंजाब भाजपा के कोष्याध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी,सह कोष्याध्यक्ष रविंदर अरोड़ा, मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन,भाजपा लुधियाना के महामंत्री कांतेदु शर्मा,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार शामिल थे। इन्होने एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा को दिया। भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने जानकारी देते हुए कहा की लुधियाना में 18 से 45 साल के बिच वाले व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का काम सुरु हो चूका है। उन्होंने कहा की लुधियाना शहर की सामाजिक,धर्मिक,राजनितिक व व्यापारिक संस्थाओं को एक बार फिर से करोना महामारी की जो वैक्सीन है उसको लगाने की जिम्मेदारी इन संस्थाओं को दी जाये ताकि हर किसी को इसका फायदा मिल सके और अब जो कैम्पों पर भीड़ इक्क्ठी हो रही है उससे निजात मिल सके ! भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल ने कहा की भाजपा लुधियाना की तरफ से पहले भी ७० के करीब कोरोना वैक्सीन के कैम्प लगवा चुकी है जिसमे जिला प्रशाशन की तरफ से बेजी गयी टीम का भी विशेष योगदान रहा उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशाशन ने इसमें कुछ फेर बदल कर दिए है जो की यह टीकाकरण कैम्प सिर्फ सरकारी सेन्टरों में ही लगेंगे ! आज की तारिक में शहर में सिर्फ 20 या 21 के करीब जगह पर ये टीकाकरण अभियान चल रहा है जो की लुधियाना वर्गे बड़े शहर के लिए ये कैम्प बहुत ही कम है जबकि इस फैसले से पहले शहर में हर रोज 70 -80 के करीब जगहों पर ये टीकाकरण अभियान चल रहा था ! भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने बताया की आज के हालत ये है की जो सरकार की तरफ से जो जिस जगह पर टीकाकरण अभियान चल रहा है वह पर बहुत अधिक भीड़ जमा होती है और इंजेक्शन लगवाने वाले को कम से कम 3 घंटे का इंतजार करना पड रहा है और यी इलाके शहर के ऐसे है जिनमे टीकाकरण अभियान की अभी शुरुआत नहीं हुयी जिसको लेकर उन इलाको के लोग दूर दूर जाकर टिका लगवा रहे है इस कारण भी इन कैम्पों में भीड़ इक्क्ठी हो रही है ! भाजपा जिला अध्यक्ष ने मन की है की एक बार फिर से लुधियाना शहर की सामाजिक,धर्मिक,राजनितिक व व्यापारिक संस्थाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के कैम्प की अनुमति दी जाये।