रोजगार मेले में 10 युवा वीपीओ व कॉल सेंटर के लिए चयनित
31 पैरलल कम्पनी के डीजीएम उमेश निझावन व प्रोसेस ट्रेनर टेक चन्द भारती बोले दुर्गम क्षेत्र के होनहार युवाओं को रोजगार प्रदान करना 31 पैरलल का उद्देश्य
आनी,
आनी क्षेत्र के शिक्षित वेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आईटीईएस बेसड वीपीओ कम्पनी 31 पैरलल पंथाघाटी विकासनगर शिमला द्वारा मंगलवार को आनी के जीनियस कम्प्यूटर सेंटर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.जिसमें क्षेत्र के 60 से 70 युवाओं ने भाग लिया।इस मौके पर 31 पैरलल के प्रोसेस ट्रेनर टेक चन्द भारती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्नातक के बाद अपने कैरियर अथवा रोजगार को लेकर परेशान हो जाते हैं, कि वे किस ओर अपना रोजगार तलाशें।ऐसे में 31 पैरलल ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर द्वार पर ही रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान करने का प्रयास किया।जो भविष्य में भी व्यापक स्तर पर रोजगार मेले के रूप में जारी रहेगा.ताकि ग्रामीण क्षेत्र के होनहार युवा.नौकरी में चयनित होकर अपना भविष्य संवार सकें।वहीं 31 पैरलल के डीजीएम उमेश निझावन ने बताया कि आनी के जीनियस कम्प्यूटर सेंटर में उनकी कम्पनी द्वारा आयोजित रोजगार मेले में प्रतिकूल मौसम के बाबजूद भी 60 से 70 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.जिनमें से 10 से 12 बच्चों का चयन वीपीओ और कॉल सेंटर के लिए हुआ है।उन्होंने कहा कि कम्पनी की यह कोशिश है कि ग्रामीण क्षेत्र के जो बेरोजगार होनहार युवा.बिना किसी सही मार्गदर्शन के नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं और हताश होकर कोई गलत कदम उठा बैठते हैं.उनको रोजगार के अवसर घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाए जाएं.ताकि वे अपना भविष्य संवार सके।उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा इस तरह के रोजगार मेले पूरे हिमाचल में आयोजित किए जाएंगे और बुधवार को रामपुर बुशहर में दूसरा रोजगार मेला खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने आनी में आयोजित रोजगार मेले के लिए जीनियस कम्प्यूटर सेंटर के एमडी विनोद आर्य व सीएससी सेंटर के एमडी हंस राज आर्य का आभार जताया।इस मौके पर 31 पैरलल कम्पनी के एजीएम अनूप कुमार भी मौजूद रहे।