जवाली,
शहीद सुरिंदर सिंह ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में 25 अप्रैल को आईटीसी लिमिटेड मानपुरा नालागढ़ सोलन की प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 30 युवकों का चयन अप्रेंटिसिस के लिए करेगी। आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/फीटर/मशीनिस्ट/टर्नर/सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) जैसे व्यवसाय के युवकों का चयन एक वर्ष के लिए करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें उक्त ट्रेडों के युवक भाग ले सकते हैं। कंपनी द्वारा चयन होने पर मासिक 12हजार रुपए व 1500इंसेंटिव सहित खाना व बस की सुविधा दी जाएगी। 25 अप्रैल को अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की कॉपियां, तीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो सहित सुबह 10 बजे आईटीआई जवाली में पहुंच जाएं।