शिमला ,
गृहिणी स्वयं स्वरोजगार संघ के सी ई ओ व दिशा कमेटी जिला कांगड़ा के गैर सरकारी सदस्य अशोक पठानिया व खादी संस्था के सचिव कृष्ण चन्द शर्मा ग्रामीणबिकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ,उद्योग विभाग निदेशक राकेश प्रजापति ब आयुष भिबाग निदेशक डॉक्टर निपुण जिंदल से शिमला में मुलाकात की व विभिन्न विकासशील योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होने कहा जल्दी ही जिला कागड़ा MSME भारत सरकार की योजना द्वारा लेदर फुट वेयर कलस्टर DPR के लिए पेपर प्रोसेस महिला सोसायटी गृहिणी संघ द्वारा ब्लॉक इंदौरा के मलाहड़ी पंचायत में शुरू हो जाएगा जिसमे 200 महिलाओ को पार्ट टाईम कार्य करके स्थायी आजीविका प्राप्त होंगी
इस के बारे में हमने अशोक पठानिया जी से भी बात की व इस बारे में पूरा व्योरा लिया ।