रामपुर बुशहर,
एसजेवीएन लिण् के प्रतिष्ठित 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन का अजय कुमार भल्ला आईएएस सचिव (विद्युत) भारत सरकार द्वारा दौरा किया गया। इस विज़िट के दौरान उन्होंने देश के सबसे बड़े नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न कार्यस्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी में मिनिस्ट्र ऑफ नियु एंड रिनियुअल एनर्जी सोर्स के तहत सन 2022 तक एक सौ गेगावाट उतपादनल का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अभी तक 22 गेगावाट की इंस्टालेशन हो चुकी है। पूरे देश में डेढ लाख मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता है अभी तक केवल 45 हजार मेगावाट प्राप्त किया जा सका है कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है। जैसे जैसे सोलर प्लांट की संख्या बढ़ेगी हाइड्रो पावर की जरूरत भी बढ़ेगी क्योंकि सोलर प्लांट को इंटीग्रिड करने के लिए ग्रिड में संतुलन बनाने के लिए हाइड्रो पावर की अधिक जरूरत पड़ेगी।
?????? ????? : ????????? ?? ???? ????? ??? ????? ?????, ????(??.) ???? ?????
सर्जशैफ्ट ऐरिया में सचिव महोदय ने निगम द्वारा दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित 310 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। इस प्लांट से प्रत्येक वर्ष साढ़े चार से पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। बधाल में उन्होंने निगम द्वारा प्रस्तावित 6 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक क्षमता वाले एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की बधाल में आधारशिला रखी। यह सोलर प्लांट का निर्माण कार्य लगभग 6, 7 माह में पूर्ण किया जाएगा । इस संयंत्र से सालाना 15 से 16 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होने की संभावना है ।
सचिव विद्युत अजय भल्ला तथा उनकी धर्मपत्नी ज्योति भल्ला द्वारा मयूर भवन प्रांगण में रूदाक्ष के पौधे का पौधारोपण भी किया गया। उनके इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान निगम के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा, निदेशक मण्डल के सहयोगियों तथा अधिकारीवर्ग के साथ मौजूद रहे ।