शिमला ,
प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा , रसूलाबाद , कानपुर देहात में ग्राम प्रधान जयचंद सिंह ने सरस्वती माँ को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाध्यापक डा ० अर्चना मिश्रा शुक्ला के दिशा निर्देशन में छात्र / छात्राएं हाथों में झण्डा और महापुरुषों की तस्वीरों के साथ ढोल नगाड़ों की धुन में झण्डागीत , देशभक्ति के गीत एवं नारों के साथ भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के उदघोष के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया । हर घर तिरंगा लगाने को जागरूक किया गया । कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए दूसरे भाग में चित्रकला, पोस्टर, अल्पना , रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । राष्ट्रीय नायक नायिकाओं पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया । संस्था प्रमुख डा ० अर्चन मिश्रा शुक्ला ने कहा कि सभी प्रतिभागी बच्चों एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को कार्यक्रम के समापन दिवस में पुरस्कृत किया जाएगा ।
ग्राम प्रधान ने अध्यापकों एवं बच्चों के साथ पूरे गाँव में भ्रमण किया एवं जय जवान जय किसान वंदेमातरम के नारे भी लगवाए । सभी कार्यक्रमों में सहायक अध्यापक स्वेजल तिवारी की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम मे मिनी आंगनवाड़ी किरन देवी रसोइया निर्मला देवी वि० प्र० स० सदस्य अभिभावक गण ग्रामवासी एवं युवाओं की टोली ने हर्षोल्लास से इस अमृत पर्व पर अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की ।