मेरठ ,
शासन के निर्देशानुसार आज विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ0प्र0 के मेरठ जनपद संयोजक ए0के0 कौशिक एवं एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कोषागार मेरठ की काफी प्रशंसा की गयी। पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी समस्याओ से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया। कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरो जिनकी आयु 95 वर्ष अथवा अधिक थी, उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा मुख्य कोषाधिकारी द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा, कोषाधिकारी सिद्धार्थ कृष्ण त्रिपाठी, मोहम्मद आमिर खान, सहायक कोषाधिकारी कृष्ण कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव, नरेश चन्द्र गुप्ता, सहायक अभियंता सिंचाई आशुतोष सारस्वत, अधिशासी अभियंता सिंचाई जितेन्द्र कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पी० एल० शर्मा जिला चिकित्सालय डा० हीरा सिंह, एसीएमओ डा0 विकास चौधरी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक कर्मजीत कौर सहित अन्य विभागो के कर्मचारीगण व पेंशनर्स उपस्थित रहे।