जम्मू,
बारामुला जिले में गत बुधवार को आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सेना के जवान की ईलाज के दौरान शहादत हो गई. शहीद हुए जवान की पहचान राइफ्लमैन कुलभूषण मांटा के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गांव गौंथ के रहने वाले थे. वीरवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना के मुताबिक तारीपोरा सुल्तानपोरा के जंगल में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. जहाँ छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में 52 राष्ट्रीय राइफ्ल का यह जवान गोलियां लगने से घायल हो गया. शहीद अपने पीछे पत्नी नीतू कुमारी को छोड़ गए हैं. शहीद जवान के पार्थिव शरीर उनके गांव में लाया जायेगा।