कटोहड़ कलां में पंचवटी पार्क का किया दौरा, सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
ऊना, 22 फरवरी। उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखूबेला का औचक निरीक्षण किया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारियों और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। निरीक्षण के दौरान जेएनवी के प्राचार्य राज सिंह सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
उपायुक्त ने विद्यालय में चल रहे मरम्मत कार्यों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि छात्रों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसके बाद उपायुक्त ने अंब उपमंडल की कटोहड़ कलां पंचायत में पंचवटी पार्क का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत पार्क में लाइटें, बेंच और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय लोगों को आरामदायक बैठने और सुबह-शाम टहलने की बेहतर सुविधा मिल सके।
स्थानीय निवासियों की मांग पर उपायुक्त ने पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसडीएम अंब सचिन शर्मा, तहसीलदार प्रेम धीमान, बीडीओ अंब ओमपाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।