रांची,
नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के द्वारा देश-विदेश के अनेक स्थानों पर मनाई गई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे का पूरा नाम नाथूराम '"विनायक" गोडसे एवं वीर सावरकर का पूरा नाम "विनायक" दामोदर सावरकर।
यह नाम "विनायक" ही अपने आप में महान है। जिसका मतलब है " बुराई और बाधा को हरने वाला। "
यह भगवान गणेश का दूसरा नाम है, जो उनके पराक्रमी रूप का वर्णन करता है।
भारत को ऐसे "विनायक" देने के लिए मातृभूमि को प्रणाम है।
जमशेदपुर में पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित वालों में श्री पोद्दार के अलावे प्रकाश मेहता, पूनम मेहता, अजीत सिंह, पिंकी देवी, किरण कुमारी, राम चंद्र राव आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।
इसके अलावे सिंगापुर से डॉ प्रतिभा गर्ग एवं बिदेह नंदनी चौधरी, देहरादून से डॉ अरुण गोयल, जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल, बक्सर से अजय कुमार सिंह, कोलकाता से सूखेन मुखोपाध्याय एवं मेघाश्री मुखोपाध्याय, नागपुर से अनुसूया अग्रवाल, मेरठ से लक्ष्मी गुसाईं, रायबरेली से हरीश चंद्र त्रिपाठी आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।