रांची ,
आयुष निदेशालय स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड के द्वारा वर्ल्ड होम्योपैथी डे के उपलक्ष में होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रांची झारखंड की होम्योपैथी बायोकेमिक चिकित्सक डॉ रजनी शर्मा को मिला "बेस्ट वर्क फाॅर ह्यूमिनिटी एवार्ड"।
यह विशेष सम्मान डॉ रजनी शर्मा को होम्योपैथी के क्षेत्र में किए गए विशेष सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित आयुष निदेशालय के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आंगनबाड़ी होम्योपैथिक किट, फर्स्ट पैथी होम्योपैथी मेडिसिन ,फर्स्ट पैथी होम्योपैथी सी एम ई पोस्टर का उद्घाटन किया गया। साथ ही सी केयर होम्योपैथी पुस्तक का विमोचन एवं वॉइस ऑफ होम्योपैथी डिजिटल चैनल का उद्घाटन किया गया ।
एच एम ए आई के सचिव डॉ राजीव कुमार एवं टीम के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में होम्योपैथी चिकित्सक, छात्र-छात्रा होम्योपैथी, फील्ड फोर्स, डीलर्स, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी, आयुष निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।डॉ राजीव कुमार तथा आयुष निदेशालय के द्वारा दिया गया यह सम्मान हमें समाज को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा। ज्ञातव्य है कि डॉ रजनी शर्मा रांची झारखंड में बिरसा चौक हटिया स्टेशन रोड में मां अम्बे होमियो हॉल, लालपुर में मां दुर्गा होम्यो हाल एवं सेल सिटी स्थित शिव दुर्गा होम्यो हाल में अपनी सेवाएं देती हैं।
डॉ रजनी शर्मा देश सेवकों एवं सेना के जवानों के लिए निशुल्क चिकित्सा सलाह सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। यह सम्मान प्राप्त होने पर परिवार तथा समाज के गणमान्य लोगों ने डॉ रजनी शर्मा को बधाई एवं शुभकामना दिया। डॉ रजनी शर्मा ने यह सम्मान ईश्वर, होम्योपैथी के जनक डॉ हेनीमैन,माता, पिता, दिवंगत सास -ससुर, पति विश्वनाथ शर्मा, बच्चों अमन एवं आर्यन एवं संपूर्ण समाज को समर्पित किया है।