शिमला ,
पूर्व पार्षद नगर परिषद रामपुर ध्रुव शर्मा ने भाजपाइयो के खिलाफ खोला मोर्चा अंतराष्टिय लवी लवी मेले के दौरान प्लाट आबंटन में भाजपाइयों का लगा लाखो का सीजन ,सबलेटिंग मे की दान्दली !ध्रुव शर्मा ने कहा रामपुर व्यापार मंडल ने भी सराहनिय फैसला लिया लेकिन मेला व्यापरी वर्ग भी अब भाजपाइयो के नाम लेने को तैयार कहा भाजपा समर्थित पुरूषो के साथ साथ भाजपा समर्थित महिलाए भी धान्दली के मैदान मे उतरी उन का आरोप है कि मेला आरम्भ से पहले प्लाट आबंटन संबंधी बैठक में तय हुआ था की एक व्यक्ति को दो से जादा प्लाट नही दिए जाए लेकिन भाजपा के कई नेताओ ने कई प्लाट अपने या संबंधियों के नाम से ले कर दोगनी कीमत वसूल कर बाहर से आये व्यापारियों को सबलेट किये है। ऐसे में दुकानों का किराया अधिक होने के कारण सामान गरीबो को महैगी दरों पर मिल रहा है। ध्रुव शर्मा ने कहा की पहले एक व्यक्ति को दो से अधिक प्लाट मेले के दौरान नहीं दिए जाने की बात कही गई थी व पहचान पत्र की प्रति मांगी गई। लेकिन अब भाजपा के लोग अपना और अपने नाबालिग बच्चो तक के नाम से प्लाट ले कर उन्हें दोगुने दरों पर बाहर से आये गरीब व्यापारियों को ठग कर अपनी जेब भरी है । उन्होंने कहा प्रशासन को बिना किसी दबाव के इस विष्य मे निशपक्ष जाँच करनी चाहीए । ध्रुव शर्मा ने दो टुक कहा अगर भाजपा के नुमाएंदे अपने को सही मानते है तो मेले में स्टाल किस किस ने लिए है और उस के बाद उन स्टालों में कौन बैठा है प्रशासन जाँच करे, सच्चाई सामने आएगी। नही तो आने वाले समय मे अंतराष्टिय लवी मेले को भाजपा के नुमाएंदे मेले को अंतराष्टिय से अंदर राष्टिय बना देंगे !