ऊना,
जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ईईएमआईएस सोफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपग्रेड सोफ्टवेयर में प्रार्थी को अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है।
उन्होंने जिला ऊना के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत सभी प्रार्थियों से आहवान किया कि वे अपने स्तर पर अपना प्रोफाइल, मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और बोनाफाईड प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।
जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि प्रार्थी https:/eemis.hp.nic.in/Home/UserLogin वेबसाईट के माध्यम से लाॅगइन कर अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।