राज्य सहकारी बैंक का सकल एन.पी.ए. 6.92 प्रतिशत
शिमला,
31 मार्च 2023 को समाप्त वित वर्ष 2022-23 के दौरान बैंक ने अपने सकल व्यवसाय में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। बैंक के अपने जमाधन में 10.68 प्रतिशत की बढौतरी कर 14,121.93 करोड़ का आंकड़ा छुने में सफलता प्राप्त की है जो गत वर्ष 2021-22 की तुलना में 1362.67 करोड़ अधिक है। गत वर्ष यह आंकड़ा 12759.26 करोड़ था। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नव नियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में भी बैंक अब तक की सबसे अधिक 20.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर अपने ऋण पोर्टफोलियो को 8644.62 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा। गत वर्ष यह आंकड़ा 7187.46 करोड़ था। बैंक ने जो ग्राहक मैत्री योजनायें आर भ की है समाज का हर वर्ग बैंक से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा रहा है। चाहे आज कृषि ऋण की बात हो या गृह निर्माण ऋ ण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋ ण से लेकर अन्य ऋण सुविधाओं की बात हो, आज बैंक के पास हर प्रकार के व्यवसाय के लिए ऋ ण योजनायें क्रियान्वित हैं ताकि समाज का हर वर्ग अपनी आश्यकता अनुसार इन योजनाओं का लाभ ले सके।
उन्होंने कहा कि बैंक अपने अभी तक के इतिहास में 303 करोड़ रूपये का रिकार्ड सकल लाभ अर्जित करने में कामयाब रहा। अगर हम पिछले साल के सकल लाभ की बात करें तो यह आंकड़ा 233.77 करोड़ था। इसी प्रकार वांछित प्रावधानों के बाद बैंक का शुद्ध लाभ 177.55 करोड़ दर्ज हुआ है जो गत वर्ष 121.62 करोड़ था। यह आंकड़े स्पष्ट रूप से इस बात के परिचायक हैं कि बैंक ने अपने कुशल प्रबन्धन, बेहतर नीति निर्धारण व परिश्रमी कार्यबल के बूते इस कामयाबी को प्राप्त किया है।
वहीं बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्रवण मान्टा ने कहा कि आज के बैंकिंग परिवेश में एन.पी.ए. एक प्रमुख मापदंड़ के रूप में उभर कर सामने आया है। किसी भी बैंक की वितीय स्थिति का अंदाजा उसके एन.पी.ए. से सहज लगाया जा सकता है। आज देश के अधिकतर बैंक उच्च एन.पी.ए. से जूझ रहे हैं। बैंक ने इस वित वर्ष के दौरान ऋ ण वसूली को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर अपने सकल एन.पी.ए. को नियंत्रित करने में काफ ी हद तक सफ लता प्राप्त की है। आज बैंक ने अपने सकल एन.पी.ए. में 1.98 प्रतिशत की कमी कर इसे 7 प्रतिशत से नीचे लाने में सफ लता हासिल की। आज बैंक का सकल एन.पी.ए. 6.92 प्रतिशत है। इसी प्रकार शुद्ध एन.पी.ए. 2.12 प्रतिशत पर आ गया है। यह आंकड़े बैंक की मजबूत वितीय स्थिति के परिचायक हैं।