कुल्लू,
प्रदेश के जिला कुल्लू में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि नाबालिग गर्भवती बताई जा रही है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुलिस थाना भुंतर में जीरो FIR के तहत पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इस बाबत निरमंड निवासी ने पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसकी सबसे छोटी बेटी जो दसवीं कक्षा की परीक्षा देने की तैयारी कर रही है उसे शनिवार को अचानक ही पेट में दर्द होने लगा।
जिसके बाद वह बेटी को उपचार के लिए खनैरी अस्पताल रामपुर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बेटी की जांच की तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद केएनएच (कमला नेहरू अस्पताल) शिमला रेफर किया।
जिसके बाद जब परिजनों ने बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि भुंतर निवासी भ्रूण टूनम नेगी ने जुलाई, 2022 में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके उपरांत भी भुंतर में ही शारीरिक संबंध बनाता रहा। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है