उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर अनिल कौशल ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 16 अगस्त को जिला के नाल्टी गालोड़ क्षेत्र के एक सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में यह मामला सामने आया था,
मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना हमीरपुर के अंतर्गत 16 वर्षीय एक छात्रा ने अपनी मां के साथ आकर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अकाउंट अध्यापक के विरुद्ध अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
दोनों आरोपी अजय कुमार कनिष्ठ सहायक जोकि वर्तमान में बाबा बालक नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकमोह में कार्यरत है और पवन कुमार कन्टीन सहायक जोकि वर्तमान में बाबा बालक नाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह में कार्यरत हैं।
जानकारी देते हुए धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि उनकी टीम ने बुधवार दोपहर को नाकाबंदी कर दो व्यक्तियों कमलदेव उर्फ़ गुल्लु तथा अश्वनी कुमार को चिट्टे के साथ पकड़ा था।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:15 बजे टिहरा की तरफ माईनिंग व यातायात चैकिंग पर पुलिस गश्त पर थी। वहीं, ऊहल की तरफ से एक अल्टो कार टिहरा की तरफ को आई।
आरोपी परीक्षित क्लर्क और चपरासी पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र अपने किराये के मकान में तैयार करता था। इन्हें युवाओं को जारी कर उनसे 50 से 75 हजार रुपये तक ठगता था।
आरोपियों की पहचान बलजिंद्र सिंह गांव बधियाना डाकघर अमरोह तहसील हमीरपुर और लता देवी पुत्री प्रेम चंद गांव दियार तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रत्न लाल पुत्र लोट राम गांव राऊली डाकघर ठेला तहसील भुंतर उम्र 43 साल एक सफेद। रंग की गाड़ी में सवार था।
इस दौरान गाड़ीयो की जांच के लिए रोका गया। कार में 3 युवक सवार थे जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए।पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाल कर चोरी मामले को सुलझाने के यथासंभव प्रयास जारी है। घटनास्थल और उसके आसपास रह रहे 20 से अधिक लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस मामले को सुलझाने को
धमेटा से हुई तीनो चोरीशुदा मोटर साईकिलों की बरामदी