हमीरपुर,
हमीरपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की लगातार की जा रही धड़पकड़ से नशे के कारोबार में लगे लोगों की कमर टूटना शुरू हो गई है। नशे के व्यापार के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस हमीरपुर के थाना सदर के अधीन पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अमरोह के नजदीक दरबैली के जंगल में एक व्यक्ति परवेज मुहम्मद निवासी खाला तहसील व जिला हमीरपुर के कब्जा से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम की धारा के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है।