शिमला,
हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। नाबालिग की उम्र काफी कम बताई जा रही है। मामला सामने आते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामले की अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि बीते रोज ही कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। सूत्रों के अनुसार नाबालिग की उम्र काफी लग रही है। वहीं यह भी पता चला है कि बच्चे के बाप की उम्र भी कम है, यानी वह भी नाबालिग है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार यह मामला इतने लंबे समय से उजागर क्यों नहीं हुआ।
आधार कार्ड से हुआ उम्र का खुलासा
बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अस्पताल में चिकित्सकों ने युवती के पति का आधार कार्ड मांगा। जब उन्होंने आधार कार्ड चेक किया तो उसमें बच्चे के पिता की उम्र काफी कम पाई गई। जिसके बाद चिकित्सकों ने भुंतर पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू के निरमंड के रहने वाले हैं दोनों
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग लड़की और उसका पति कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह भी पता चला है कि दोनों ही कुछ समय से भुंतर में रह रहे थे। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।
कहीं बाल विवाह से जुड़ा तो नहीं है मामला
ऐसा माना जा रहा है कि यह मामला बाल विवाह से जुड़ा हो सकता है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि इसकी जानकारी अब तक पुलिस प्रशासन या फिर चाइल्ड लाइन को क्यों नहीं हुई। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती