नूरपुर,
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के तहत रोहित शर्मा पुत्र पवन शर्मा की शिकायत पर एक मोटर साईकिल की चोरी होने के संम्बन्ध में एक मामला दर्ज किया गया था।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त मामले पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए राजिन्द्र कुमार पुत्र जीतो. विशाल पुत्र चमन लाल, को उसी दिन दिनांक 05.12.23 को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरीशुदा मोटर साईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ अमल में लाई गई तो इस चोर गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपी कर्ण सिंह पुत्र लाल सिंह को भी दिनांक 6.12.23 को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियो ने आगामी पुछताछ में जाहिर किया था कि इन्होने पंजाब से भी तीन मोटर साईकिलो को चोरी किया जिस पर दिनांक 7.12.023 को धमेटा से तीनो चोरीशुदा मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
वहीं एस.पी.नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर द्वारा चोर गिरोह के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।