शिमला,
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन करना सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्यों में से एक है। खासकर गर्मियों के मौसम में टूरिस्ट सीजन आते ही ट्रैफिक जाम की समस्या शिमला में विकराल हो जाती है। इस समस्या को कम करने के लिए शिमला पुलिस 1 मिनट ट्रैफिक प्लान पर काम कर रही है। शहर को 7 सेक्टर्स के साथ 24 सबसेक्टर्स में बांटा गया है
राजधानी शिमला में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस ने "वन मिनट ट्रैफिक प्लान " लागू किया है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शहर को 7 सेक्टर्स के साथ 24 सबसेक्टर्स बनाए गए है ताकि शहर में ट्रैफिक को रेगुलेट किया जा सक ।
वहीं शहर मे एंट्री पॉइंट मे समय अनुपात के अनुसार शहर में प्रवेश करवाया जा रहा है वहीं हर जाम वाले पॉइंट्स मे कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रहीं है और उचित निर्देश दिए जा रहे है।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि आम जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए "वन मिनट ट्रैफिक प्लान" की शुरुआत की गई है। प्लान के तहत गाड़ियों को 40:20, 30:30 और 20:40 सेकंड्स के अनुपात में रोका और छोड़ा जाएगा ।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों और शहर के लोगों को ट्रैफिक प्लान , ट्रैफिक व्यवस्था, नियम और पार्किंग व सड़कों की जानकारी के लिए शहर के एंट्री पॉइंट मे ट्रैफिक निर्देशिका वितरित की जाएगी। पूरी रीसर्च व ट्रायल के पश्चात ही नियमों के अनुसार यह व्यवस्था लागू की गई है जिसमें शहरवासियों व यातायात से जुड़े अन्य लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।