नई दिल्ली ,
लोकप्रिय शोशल मीडिया पटल शोशल सन्देश के लोकप्रिय कार्यक्रम कविताओं के संसार मे देश के विभिन्न अंचलों से आये कवियों ने अपनी रचनाओ से मंत्र मुग्ध कर दिया!
अंजना जैन दिल्ली द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभरम्भ हुआ!
फिर अहमदाबाद से नलिनी शर्मा के प्रेम पर दोहे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये! गाजियाबाद से मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुप्रसिद्ध कवयित्री
पूजा श्रीवास्तव ने सभी की रचनाओ को खूबसूरत बताया और खुद सुंदर सी रचना सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया! ग्वालियर से पधारी लेखिका व कवियत्री आशी प्रतिभा दुवे ने प्रेम की रचना सुनाकर सभी को हर्षित किया!
जम्मू कश्मीर से डॉक्टर अमित सिंह ने बचपन मे कश्मीर के हालातों पर अपने गीत को प्रस्तुत किया सन्चालन करते हुये सुप्रसिद्ध कवि गोविन्द गुप्त उत्तर प्रदेश ने बटवारें पर अपनी रचना सुनाई और कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागतं पटल के संयोजक मुकेश पटेल ने किया!