जोगिंद्रनगर ,
क्षेत्र के मकड़ैना गांव में लाखों के आभूषण और नकदी चोरी मामले में स्थानीय पुलिस ने 18 संदिग्धों को पुलिस थाने में तलब कर गहनता से पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला
है। सात दिन बाद भी चोरी की इस पहेली को सुलझाने में पुलिस के हाथ खाली हैं। जोगिंद्रनगर उपमंडल के अलावा
बैजनाथ तक पुलिस की टीमें छापा मारी चुकी हैं, जबकि घटनास्थल के नजदीक पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में मिले संदिग्धों को भी थाने में डिटेन कर वारदात को सुलझाने
के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी ठोस सबूत हाथ न लगने पर अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि घट्टा से घटासनी तक
तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाल कर चोरी मामले को सुलझाने के यथासंभव प्रयास जारी है। घटनास्थल और उसके आसपास रह रहे 20 से अधिक लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस मामले को सुलझाने को
लेकर पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है और जल्द ही इस
वारदात को सुलझा लिया जाएगा। वहीं, डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि मामले में पुलिस की चार टीमें पूरी संजीदगी से कार्य कर रही हैं।